होम बॉलीवुड सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आलिया और रणबीर

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आलिया और रणबीर

415
0

कपूर फैमिली और आलिया भट्ट की बॉन्डिंग तो जगजाहिर है  वो हर तिथि-त्योहार, दुख-सुख में कपूर फैमिली के साथ नजर आतीं हैं. कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर के साथ दिवाली मनाते हुए भी नजर आईं थीं. जहां एक तरफ आलिया पर्पल लहंगे में कहर ढा रहीं  थीं तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी ब्लैक कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे.

दोनों की एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले हुए फोटो भी खूब वायरल हुई थी.अब एक बार फिर रणबीर कपूर और नीतू कपूर के साथ आलिया भी नए घर के कंस्ट्रक्शन साइट पर मुआयना करते हुए नजर आईं. 7 नवंबर की सुबह तीनों पाली हिल्स में बन रहे नए घर के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे थे.

तीनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान आलिया और नीतू कपूर घर को लेकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए. गौरतलब है कि रणबीर और आलिया की शादी के बाद इसी नए घर में शिफ्ट होने की बातें  चल रहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की खबर है, पर अभी तक इनके शादी की कोई निश्चित तारीख सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार दोनों की वेडिंग डेस्टिनेशन भी तय हो चुकी है. दिलचस्प बात ये है की रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की भी शादी दिसंबर में होने की खबर है.

यह भी पढ़ें – एक सेल्फी ने आर्यन के किडनैपिंग प्लान को किया एक्सपोज: नवाब मलिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें