होम बॉलीवुड एक सेल्फी ने आर्यन के किडनैपिंग प्लान को किया एक्सपोज: नवाब मलिक

एक सेल्फी ने आर्यन के किडनैपिंग प्लान को किया एक्सपोज: नवाब मलिक

465
0

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को कहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिरौती के लिए किडनैप किया गया था। लेकिन एक ‘सेल्फी’ के कारण से इसका खुलासा हो गया।

उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर अपहरण की साजिश का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया और कहा कि इस साजिश के मास्टरमाइंड भाजपा नेता मोहित कंबोज थे। उन्होंने यह भी कहा कि क्रूज पर आर्यन जैसे लोगों को लुभाने और ड्रग्स के मामले में फंसाने की साजिश थी।

बता दें कि आर्यन को 7 अन्य लोगों के साथ बीते 3 अक्टूबर को एक क्रूज शिप से एनसीबी की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 26 दिनों के बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली। 

नवाब मलिक ने कहा, ‘अदालत में कहा गया कि आर्यन ने टिकट नहीं खरीदा था, लेकिन क्रूज पर गया था। वह प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला की वजह से वहाँ गया था। यह अपहरण और फिरौती का मामला है।’

यह भी पढ़ें – लंबे वक्त के बाद धूम मचाएगी कृति और टाइगर की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें