होम बॉलीवुड एक साल के लिए टली आलिया रणबीर की शादी

एक साल के लिए टली आलिया रणबीर की शादी

422
0

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लंबे समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बताया जा रहा था दोनों दिसंबर 2021 में शादी करेंगे। फिर खबर आई कि शादी अप्रैल 2022 में होगी। अब खबर है कि उनकी शादी दिसंबर 2022 में होगी।

खबरों के मुताबिक, इन दोनों एक्टरों के पास फिलहाल समय इतना काम है कि इनके पास पूरे साल शादी का टाइम ही नहीं हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं, जो भारत से बाहर होगी। ऐसे में इसकी तैयारी और शादी के लिए काफी टाइम लगेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया शादी से पहले और शादी के बाद लंबी छुट्टियों पर भी जाएंगे।

बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि अगर कोरोना नहीं आया होता, तो वे 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते। उन्होंने यह भी कहा था कि वे जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा कब होगी।

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें