होम मनोरंजन अल्लू अर्जुन के साथ काम करने वाली है कृति सेनन?

अल्लू अर्जुन के साथ काम करने वाली है कृति सेनन?

655
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है. एक्टर की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही झट से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब पुष्पा फेम एक्टर का एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बीते दिन एक्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसके बाद से एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें उन्होंने बॉलीवुड सितारों के साथ पोस्ट की हैं, जिसमें आलिया भट्ट और कृति सेनन नजर आ रहे हैं. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने कृति के लिए काफी प्यारी बाते लिखी हैं.

अल्लू अर्जुन ने कृति सेनन की तारीफों के पुल बांधे हैं. एक्टर ने न सिर्फ उनकी एक्टिंग की तारीफ की है, बल्कि साफ कह दिया है कि वो उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि हो सकता है वो दोनों जल्द एक साथ फिल्म करते नजर आएं. ऐसे में फैंस पर्दे पर दोनों की जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. एक्टर ने क्या कुछ कहा वो भी हम आपको बताने वाले हैं. 

वैसे इस तस्वीर को पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट साझा किया है. उन्होंने उस पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो आलिया भट्ट, वहीदा रहमान और कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें