अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद है. बॉलीवुड के इस हसीन कपल पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं. ये दोनों भी लाइमलाइट लूटने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अनुष्का विराट को सपोर्ट करने पहुंची थीं. उनके कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए. इनमें एक्ट्रेस एक व्हाइट लूज ड्रेस पहने नजर आई थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी रूमर्स को और हवा मिल गई. तस्वीरों में नेटिजेन्स को बेबी बंप भी नजर आया था. इसी चर्चा के बीच अब एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. 

अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें एक्ट्रेस को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो बच्चे होने के बाद काम नहीं करना चाहतीं. वायरल क्लिप सिमी गरेवाल के इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल शो से है. मेजबान सिमी गरेवाल पूछती हैं, ‘क्या शादी आपके लिए महत्वपूर्ण है?’ इस पर अनुष्का कहती हैं, ‘बहुत महत्वपूर्ण है. मैं शादी करना चाहता हूं. मैं बच्चे पैदा करना चाहती हूं और जब मेरी शादी हो जाएगी तो मैं शायद काम नहीं करना चाहती हूं.’ ऐसे में अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या अनुष्का शर्मा दूसरा बेबी होने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी.

वैसे एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, न ही एक्ट्रेस के पति ने इस पर कुछ कहा है. हाल में ही खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह से ब्रेक लेकर विराट कोहली आए थे. इस बीच वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है कि क्या अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के बाद अभिनय छोड़ देंगी. एक ने लिखा, ‘क्या अनुष्का शर्मा ने पहले से ही फिल्में नहीं छोड़ी हैं? मुझे सुई धागा के बाद उनकी कोई भी फिल्म याद नहीं है.’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘लड़की पहले से ही उद्योग से दूर अपने जीवन का आनंद ले रही है.’

पिछला लेखअल्लू अर्जुन के साथ काम करने वाली है कृति सेनन?
अगला लेखअक्षय की तरह ही है उनकी लाडली

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here