दक्षिण भारतीय फिल्मों सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं और लोगों को उनकी फिल्म पुष्पा 2 का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

इसी बीच खबर है कि निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास और ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की ड्रीम टीम ने एक बार फिर से हाथ मिला लिया है. इससे पहले तीन बार डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी स्क्रीन्स पर अपना जादू बिखेर चुकी है. लेकिन इस बार खबर है कि दोनों मिलकर महाभारत के आधार पर कोई फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास “जुलाई,” “एस/ओ सत्यमूर्ति,” और बहुप्रशंसित “अला वैकुंठपुरमुलु” के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं. इस पावर-पैक जोड़ी ने एंटरटेनमेंट, एक्शन और शानदार स्टोरीटेलिंग के अपने अनूठे मिश्रण के साथ बार-बार दर्शकों को दीवाना करने की अपनी जोड़ी को साबित किया है.

आज एक ग्रैंड अनाउंसमेंट के दौरान यह पता चला है कि प्रोडक्शन बैनर हरिका और हसीन क्रिएशन्स और गीता आर्ट्स ने बड़े पैमाने पर एक फिल्म का निर्माण करने के लिए अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास को एक साथ लाया है. इस फिल्म का बजट भी सबसे बड़ा होगा.

पिछला लेखशाहरुख खान का हुआ एक्सीडेंट
अगला लेख‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ट्रेलर में नजर आईं अनन्या

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here