यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेक बाउंस मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्ट्रेस पर भोपाल की एक जिला न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में अमीषा पटेल को 4 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि यह मामला 32.25 लाख रुपये के चेक बाउंस का है। यूटीएप टेलेफिल्मस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केस को दर्ज किया गया है। कंपनी का दावा है कि एक्ट्रेस ने उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे और जो 2 चेक एक्ट्रेस ने कंपनी को दिए वो बाउंस हो गए।
याचिकार्ता वकील रवि पंथ के अनुसार प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी