होम मनोरंजन अमिताभ ने शेयर की एआई तस्वीर

अमिताभ ने शेयर की एआई तस्वीर

593
0

अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेसा उनके फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. मेगास्टार अपने प्रशंसकों के साथ कनेक्टेड रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसपर फैंस का ध्यान अटक गया. तस्वीर पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते हैं.

चाहे एक्स (ट्विटर) हो या इंस्टाग्राम अमिताभ बच्चन हमेशा फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करते रहते हैं. वहीं इस बार अमिताभ बच्चन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘एआई जिंदाबाद!’ सोशल मीडिया पर बिग बी की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है. अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘केबीसी 15’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर ऐंस के बीच छा गए हैं. 

अमिताभ बच्चन की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सर आप एआई से बेहतर लगते हो.’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘रियल इज बॉस.’ यूजर एक्टर की इस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इसके पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों दिग्ज एक्टर को देख फैंस खुश हो गे थे. इस फोटो में बिग बी ब्लैक और वाइट सूट में काफी दमदार दिख रहे हैं. उन्होंने इस फोट में चश्मा भी कैरी किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें