होम बॉलीवुड अमिताभ बच्चन को मिलेगा ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ अवॉर्ड, होंगे पहले...

अमिताभ बच्चन को मिलेगा ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ अवॉर्ड, होंगे पहले भारतीय

457
0
Amitabh Bachchan

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ (FIAF) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वह पहले भारतीय हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। 

उन्हें यह पुरस्कार मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन द्वारा 19 मार्च 2021 को दिया जाएगा। स्कोर्सेस और नोलन भी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। 

Amitabh Bachchan

इस कड़ी में, एफआईएएफ के अध्यक्ष फ्रेडेरिक मेरे ने एक बयान में कहा कि इस साल एफआईएएफ का  20वाँ वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके को यादगार बनाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सितारे से बेहतर कोई नहीं हो सकता… जिन्होंने कई साल तक फिल्म संरक्षण को अपनाया, उसे समझा और बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को प्रतिष्ठित एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित करके हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि फिल्म विरासत कितनी समृद्ध और विविधता से भरी है।

वहीं, अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर में कहा कि जिस बात को लेकर वह ‘पूरी तरह प्रतिबद्ध’ हैं, उसके लिए पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म संग्रह को भारत में महत्व दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – फरहान अख्तर की ब्लॉकबस्टर ‘तूफान’ का वर्ल्ड प्रीमियर, जानें कब होगी रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें