होम वायरल न्यूज़ अमूल ने बनाया डेप-एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई पर डूडल

अमूल ने बनाया डेप-एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई पर डूडल

456
0

हॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड बीते कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि दोनों ने सुनवाई के दौरान एक दूसरे पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

इसी बीच भारत की प्रतिष्ठित डेयरी कंपनी अमूल ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों को लेकर एक डूडल पोस्ट किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस डूडल में अमूल ने जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के मुकदमे पर कटाक्ष किया गया।

इसमें दोनों को एक कोर्ट रूप के भीतर दिखाया गया है और स्केच में दो टैगलाइन हैं- एक ऊपर की तरफ और दूसरी नीचे की तरफ। पहले में लिखा है, “बहुत देखा या सुना?” जबकि नीचे लिखा है, “अपना चाकू अंदर डालो!”

इसे साझा करते हुए अमूल ने लिखा, “हाई प्रोफाइल और बहुत प्रचारित कानूनी लड़ाई”। लोगों को यह डूडल काफी पसंद आ रहा है और कई लोगों ने इस पर अपनी राय जाहिर की है। 

बता दें कि दोनों कलाकारों के बीच की कानूनी लड़ाई बीते 11 अप्रैल से जारी है। उनकी शादी 2015 में हुई थी और 2017 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। फिर कुछ दिन पहले एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद डेप ने हर्ड के खिलाफ 50 मिलियन अमरीकी डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया। वहीं, बाद में एम्बर हर्ड ने 100 मिलियन डॉलर का प्रतिवाद किया है। अब आए दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं और इसे दुनिया भर में सुर्खियां मिल रही हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें