हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। बता दें कि 30 मई 1950 को अहमदाबाद में जन्मे परेश रावल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म होली से की थी।

इसके बाद उन्होंने सरदार, पहला नशा, कृष्ण अवतार, प्लेटफॉर्म, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, हेरा फेरी जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है।

बता दें कि परेश रावल को असली पहचान 1985 में आई फिल्म अर्जुन से मिली। इसे के लिए उन्होंने कहा कि अर्जुन फिल्म के लिए, उनके पास करीम मोरानी का फोन आया था। दोनों कॉलेज के समय से दोस्त थे। इसलिए उन्हें पता था कि परेश थिएटर और प्ले में एक्टिव हैं और एक अच्छे कलाकार भी हैं।

वह आगे कहते हैं, ‘उन्होंने एक दिन मुझे फोन किया और बताया कि वह एक फिल्म बना रहे हैं। राहुल रवैल इसके डायरेक्टर हैं और जावेद अख्तर साहब इसे लिख रहे हैं। वहीं सनी देओल हीरो हैं। मुझसे पूछा कि क्या मैं उसमें एक्टिगं करना चाहूंगा। मैंने तुरंत हां कह दिया! फिर मैं राहुल भाई से 5-7 मिनट के लिए मिला।’ 

फिर उनसे मिलने के लिए करीम मोरानी ने उनसे कॉस्ट्यूम के लिए माप देने को कहा। वह शूटिंग के अपने पहले दिन समय पर पहुंच गये और अपना पहला शॉट दिया। उनकी परफॉर्मेंस से सभी बहुत खुश थे।

बता दें कि परेश रावल थिएटर बैकग्राउंड से आए हैं। जब उनसे कैमरे के सामने पहले शॉट के बारे में पूछा गया तो वे बोले, ‘थिएटर हो या फिल्म, अच्छी एक्टिंग वैसे भी मुश्किल होती है। चूंकि मैं पहले कुछ नॉन-कमर्शियल फिल्में कर चुका था, इसलिए मैं कभी भी कैमरे या उस तरह की किसी भी चीज से नहीं डरता था।

पिछला लेखअमूल ने बनाया डेप-एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई पर डूडल
अगला लेख37 साल की हुईं नुसरत भरूचा, जानिए उनके बारे में खास बातें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here