होम बॉलीवुड ‘छोरी’ को लेकर नुसरत का बड़ा खुलासा, बोली- ऐसी हुई थी इस...

‘छोरी’ को लेकर नुसरत का बड़ा खुलासा, बोली- ऐसी हुई थी इस फिल्म में कास्टिंग

343
0

टी-सीरीज़, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘छोरी’ की अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुल कर अपने विचार रखे और बताया कैसे वो फिल्म छोरी का हिस्सा बनीं. 

अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए बोलीं “पहले ‘एलएसडी’ और फिर ‘प्यार का पंचनामा’ में काम करने के दौरान  विक्रम से दोस्ती हुई.” 

साथ ही  अभिनेत्री ने बताया कि विक्रम उनके काम को बहुत पसंद करते थे और उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानते थे इसलिए उन्हें फिल्म की पेशकश की गई. अभिनेत्री नुसरत में फिल्म निर्माता से हुई मुलाकात के बारे में बताया कि विक्रम के ऑफिस में उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता जैक से हुई जहां जैक ने उनसे सबसे पहले  भारतीय समाज के बारे में उनके विचार पूछे जिस पर दोनों की करीब 1 घंटे तक बातचीत भी हुई. 

नुसरत के विचार सुनने के बाद फिल्म निर्माता जैक  ने उन्हें फिल्म छोरी में उनके रोल के लिए बिलकुल फिट माना. गौरतलब है कि फिल्म ‘छोरी’ महाराष्ट्रीयन फिल्म ‘लपछापी’ का हिंदी रिमेक है.

यह भी पढ़ें – रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें