होम बॉलीवुड 25 साल की हुई अनन्या

25 साल की हुई अनन्या

1229
0

अनन्या पांडे हिन्दी सिनेमा जगत की एक स्टार किड हैं. उन्होंने बीते दिन अपना 25वां जन्म दिन मनाया. इस मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है. ये स्टार किड्स हमेशा एक-दूसरे के साथ इवेंट और पार्टी में भी स्पॉट किए जाते हैं. अनन्या ने 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्म के रोल से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अनन्या पांडे को कई दिनों से लगातार उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि रूमर्ड कपल बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक वेकेशन पर गए हैं. इसी बीच अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे और उनकी दोस्त सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.

अनन्या पांडे के सबसे अच्छी दोस्त, जिनमें सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर का नाम शामिल हैं. सुहाना खान ने अनन्या पांडे के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्टी @ananyapanday… लव यू.’ सुहाना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर विश किया है. नव्या नवेली ने भी एक प्यारी सी फोटो शेयर कर अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे को बर्थडे विश किया है. शनाया कपूर ने अनन्या के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सोलमेट सिस्टर और एक और बचपन की फोटो शेयर की है.’ अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने भी एक्ट्रेस को विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें