‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन 26 अक्टूबर को शुरू हो गया. शो को लेकर चर्चाएं तेज हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो में एक साथ दो गेस्ट काउच पर नजर आ रहे हैं. सबसे पहले गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड की चहेती जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई. इस दौरान करण जौहर ने दोनों से कई तीखे और खट्टे-मीठे सवाल पूछे. करण जौहर के कंट्रोवर्शियल सवालों के बीच रणवीर और दीपिका ने अपनी लव स्टोरी सुनाई. दोनों ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात कैसी थी, कहां हुई थी और फिर इस मुलाकात के बाद प्यार का सिलसिला कैसे आगे बढ़ा था. दोनों की पहली मुलाकात की कहानी काफी मजेदार है. 

पूरे किस्से को आगे बढ़ाते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद वो एक दिन संजय लीला भंसाली के घर पर बैठे थे. इसी दौरान उनके घर के बड़े से दरवाजे से दीपिका की एंट्री हुई. समुद्र का किनारा होने की वजह से हवाएं चल रही थीं. दीपिका पादुकोण ने सफेद चिकनकारी कुर्ता पहना था और वो सादगी की मूरत लग रही थीं. इसके बाद ही वो अंदर आईं और संजय लीला भंसाली ने उन्हें लंच ऑफर किया. दोनों साथ में टेबल पर बैठे थे. खाने में क्रैब था, क्रैब दीपिका के दांतों में फंस गया था, जिसे देखकर रणवीर ने दीपिका को बताया. रणवीर को लगा कि दीपिका शर्माएंगी, लेकिन उन्होंने बिना लाज-शर्म के रणवीर से उनके दांत में फंसा क्रैब निकालने को कह दिया. इसके बाद रणवीर ने अपनी छोटी उंगली से उनके दांत साफ किए और कहा कि उनके लिए ये करना किसी सॉकेट में हाथ डालने जैसा था. उन्हें 440 वोल्ट का झटका महसूस हुआ. रणवीर सिंह ने कहा कि यहीं से प्यार चिंगारी भड़की थी.  

इसके बाद दीपिका ने बताया कि वो जब रणवीर से मिली तो कई मुश्किल रिश्तों से बाहर निकली थीं. रणवीर सिंह भी एक रिलेशन से आगे बढ़े थे. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी, लेकिन जब तक रणवीर सिंह ने उन्हें प्रपोज नहीं किया तब तक कोई कमिटमेंट नहीं था. इस दौरान दीपिका कई लोगों से मिलीं, लेकिन किसी के लिए भी उनके मन में वो जज्जबात नहीं जाग सके जो रणवीर सिंह के लिए थे. ऐसे में वो बार-बार उनके पास लौटकर जाती थीं. फिर रणवीर ने कहा कि जब वो साथ डेट पर जाने लगे और छुट्टियां मनाने जाने लगे तो बिना कुछ कहे ही उनका प्यार जगजाहिर हो गया.

पिछला लेखदीपिका के साथ हुआ स्कैम
अगला लेख25 साल की हुई अनन्या

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here