आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे अभिनीत अंधाधुन (Andhadhun) हिन्दी सिनेमा के सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार है। इस थ्रिलर फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि दर्शकों के दिल में भी अपनी अलग जगह बनाई।

इसी को देखते हुए, दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं ने भी इसे स्थानीय भाषाओं में बनाने का फैसला किया। खबर है कि आज से अंधाधुन के तमिल रीमेक सी शूटिंग शुरू हो जाएगी और दर्शक जल्द ही इसका आनंद सिनेमाघरों में ले सकते हैं।

Andhadhun

बता दें कि अंधाधुन (Andhadhun) के तमिल रीमेक का नाम ‘अंधागन’ (Andhagan) होगा। इसमें प्रशांत मुख्य भूमिका में होंगे। प्रशांत के साथ ही, सिमरन, पूवइयर, के एस रवि की भी बड़ी भूमिका होगी।

इस फिल्म को पहले मोहन राजा डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन अब वह इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं। इस फिल्म को अब जेजे फ्रेड्रिक निर्देशित कर रहे हैं।

बता दें कि 2018 में आई अंधाधुन फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार, बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार और आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही Youtube पर वायरल हुआ अर्जुन बिजलानी और अदा खान का गाना ‘मोहब्बत फिर हो जाएगी’

पिछला लेखरिलीज होते ही Youtube पर वायरल हुआ अर्जुन बिजलानी और अदा खान का गाना ‘मोहब्बत फिर हो जाएगी’
अगला लेख20 वर्षों के बाद बनेगी ‘रहना है तेरे दिल में’ का सीक्वल, कृति सैनन होंगी लीड एक्ट्रेस

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here