हिन्दी फिल्म एक्टर अंगद बेदी और उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने बीते साल एक बेटे को जन्म दिया था. अब दोनों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अपने बेटे गुरिक सिंह का पहला जन्मदिन मनाया. 

दोनों के साथ उनके बच्चे मेहर और गुरिक भी थे. साथ ही अंगद बेदी के पिता पूर्व किक्रेटर बिशन सिंह बेदी भी मौजूद थे. बता दें, अंगद बेदी का मूल शहर अमृतसर है.

बच्चे नेहा के साथ अमृतसर गए, जबकि अंगद पिता बिशन सिंह बेदी के साथ अमृतसर पहुंचे. हाल ही में शॉर्ट फिल्म ‘द लिस्ट’ में नजर आए अंगद ने एक बयान में कहा, “मेरे लिए परिवार किसी और चीज से पहले आता है. यह मेरे बेटे का जन्मदिन है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि वे अपने दादा के साथ भी कुछ समय बिताए, क्योंकि वे जो रिश्ता और बंधन साझा करते हैं वह बेहद खास है.”

अंगद और नेहा दोनों के परिवार अमृतसर से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उन्होंने अपने बेटे का पहला जन्मदिन वहीं मनाने का फैसला किया. साथ ही बिशन सिंह चाहते थे कि उनके पोते का पहला जन्मदिन समारोह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में हो.

अंगद ने आगे कहा, “भगवान की कृपा से, मेरे पास वह सब कुछ है जो मुझे चाहिए. धन्यवाद कहने के लिए, हम सभी स्वर्ण मंदिर में अपना आभार व्यक्त करने के लिए अमृतसर की यात्रा कर रहे हैं. जन्मदिन हमेशा हमारे परिवार के लिए बेहद अंतरंग और निजी रहे हैं और हम उन्हें इस तरह से पसंद करते हैं.”

एक्टर की आखिरी फिल्म एक स्ट्रीमिंग शॉर्ट फिल्म, ‘द लिस्ट’ थी, जिसमें उनके साथ कीर्ति कुल्हारी भी थीं. फिल्म अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.

पिछला लेख‘आदिपुरुष’ का दमदार टीजर जारी
अगला लेखअमिताभ के 80वें जन्मदिन को इस तरह स्पेशल बनाएंगे अमिताभ बच्चन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here