होम टेलीविजन डबल रोल में नजर आएगी अंगूरी भाभी

डबल रोल में नजर आएगी अंगूरी भाभी

633
0

‘भाबीजी घर पर हैं’ भारतीय टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. इस शो में अंगूरी भाभी के अपने किरदार से शुभांगी ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. बता दें कि वह अब इस शो में अब डबल रोल में नजर आएंगी. वह एक प्रोफेशनल डांसर का किरदार निभाती दिखेंगी. जिसके बाद जाहिर है कि उन पर जान छिड़कने वाले तिवारी जी और विभूति नारायण को गहरा सदमा लगने वाला है. कहानी के इस ट्विस्ट से खुद शुभांगी ने पर्दा हटाया है.

अभिनेत्री ने बताया कि शो की कहानी दिलचस्प होगी क्योंकि मासूम अंगूरी भाभी एक उत्तेजक व्यवहार वाली क्लब डांसर ‘चमेली जान’ का रूप धारण करेंगी. इस एपिसोड में एक और हिट शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ का क्रॉसओवर भी दिखाया जाएगा. इसके मुख्य किरदार हप्पू सिंह, कमिश्नर और मनोहर एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी की प्रेमिका को गिरफ्तार करने के लिए शो में गुप्त रूप से जाएंगे.

इस दौरान सभी हैरान रह जाते हैं, जब उनका सामना अंगूरी की हमशक्ल से होता है, जो खुद को ‘चमेली जान’ कहती है. हालांकि,जब उनका सामना होता है तो लाइट बंद हो जाती है, जिससे वह घायल हो जाती है और मदद मांगती है. इस बीच, तिवारी (रोहिताश्व गौड़) से अपमान का सामना करने के बाद अंगूरी निराश होकर घर छोड़ देती हैं.

अभिनेत्री ने कहा, “मौका देखकर, कमिश्नर और मनोहर अंगूरी से संपर्क करते हैं और उससे अपराधी को पकड़ने में मदद करने की विनती करते हैं, जिस पर वह सहमत हो जाती है. जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, तिवारी और विभूति (आसिफ शेख) भेष बदलकर इसमें शामिल हो जाते हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें