हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि वह इस समय अपनी गर्लफ्रेंड, सिंगर-एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ अर्जेंटीना में छुट्टियां मना रहे हैं. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. 

तस्वीरें ब्यूनस आयर्स के एक रेस्तरां में क्लिक की गईं. सबा ने ऋतिक की एक सिंगल तस्वीर शेयर की, जिसमें वह स्लीवलेस ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग कैप पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर सबा ने कैप्शन दिया, “मेरा हिप्पो हार्ट”. सबा ने ऋतिक के साथ एक सेल्फी भी शेयर की, जो किसी अलग लोकेशन की लग रही है. क्लिक में, लवबर्ड्स बीनी कैप में ट्विनिंग करते हुए कैमरे के सामने स्माइल कर रहे हैं.

ऋतिक ने मैचिंग बीनी के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहनी है, जबकि सबा ने ग्रे बीनी के साथ पेस्टल ब्लू स्वेटर पहना हुआ है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “ब्यूनस डायस (गुड मॉर्निंग)”. अब कपल को यूं मस्ती करते देख लोग दिल वाले इमोजी कमेंट्स में शेयर कर रहे हैं. 

बता दें कि सबा ने 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ में रागा का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए भी जाना जाता है.  उन्होंने 2016 वाई-फिल्म्स वेब सीरीज ‘लेडीज़ रूम’ में डिंगो की भूमिका भी निभाई. उन्हें आखिरी बार वेब शो ‘रॉकेट बॉयज’ में देखा गया था. सबा ने शाहिद कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘फर्जी’ के लिए टाइटल ट्रैक ‘सब फर्जी’ भी गाया था.

पिछला लेखगौरी के लिए शाहरुख ने बदल लिया था अपना नाम
अगला लेखडबल रोल में नजर आएगी अंगूरी भाभी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here