बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही छाए रहते हैं. बता दें कि उनकी ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं. वहीं आज अनिल कपूर की एक याचिका पर आया फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके अनुसार अब अनिल कपूर की तस्वीर, उनकी आवाज, वीडियो या फिर कोई डायलॉग उनकी मर्जी के बिना इस्तमाल करना महंगा पड़ सकता है.
दरअसल, अनिल कपूर ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे लेकर आज फैसला आया है. उन्होंने अपनी दायर याचिका में अलग-अलग संस्थाओं को बिना उनकी सहमति के उनके नाम, आवाज, फोटोज और उपनामों सहित आदि का उपयोग करने से रोकने की मांग की थी. न्यायाधीश प्रतिभा एम सिंह की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला अनिल कपूर के पक्ष में दिया है. न्यायाधीश के इस फैसले से अभिनेता काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर ने अपनी टीम द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, “मैंने किसी भी दुरुपयोग के खिलाफ अपने नाम, छवि, समानता, आवाज और मेरे व्यक्तित्व की अन्य विशेषताओं सहित मेरे व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने वकील अमीत नाइक के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया था.” जिसमें डिजिटल मीडिया भी शामिल है. मुकदमे में मेरी विशेषताओं के दुरुपयोग के विभिन्न उदाहरण हैं.
उन्होंने आगे कहा, “अदालत ने एक विस्तृत सुनवाई के बाद मेरे व्यक्तित्व के अधिकारों को स्वीकार करते हुए एक आदेश दिया है और सभी अपराधियों को मेरे नाम, छवि, समानता, आवाज आदि सहित मेरे व्यक्तित्व गुणों का मेरी अनुमति के बिना कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गहनता सहित किसी भी तरीके से दुरुपयोग करने से रोक दिया है.” नकली, GIF इत्यादि.”