हिन्दी फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की आगामी फिल्म गणपत को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि बीते दिन फिल्म से टाइगर के पहले लुक को जारी किया गया था और अब निर्माताओं ने कृति के लुक को भी जारी कर दिया है. 

इसे साझा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने लिखा है-  ‘वह खौफनाक है, वह अपराजेय है और वह मारने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, मिलिए हमारी जस्सी से.’ इससे साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में कृति सेनन के किरदार का नाम जस्सी है और जोकि काफी दमदार है. वहीं बीते दिन मेकर्स की ओर से टाइगर श्रॉफ का भी धांसू लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को लेवल को काफी बढ़ा दिया है. 

फिल्म ‘गणपत’ से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फर्स्ट लुक के साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है, जो कि आने वाले 20 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

मालूम हो कि टाइगर और कृति की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में साथ काम किया था. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.

पिछला लेखइस दिन आएगा ‘एनिमल’ का टीजर
अगला लेखअनिल कपूर के अंदाज को कॉपी करना पड़ेगा महंगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here