दिग्गज हिन्दी फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को बीते शनिवार यानी 18 सितंबर को अमेरिका के मैनहैटन में हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। 

इस उपाधि को पाने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी खुश हैं और उन्होंने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि मैं हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका’ से डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाने वाला पहला शख्स हूँ। मैं मानता हूँ कि हिंदुत्व से हम शांति और स्वीकार्यता के महत्व को समझ और सीख सकते हैं। मैं इस उपाधि के जरिए शांति का संदेश आगे पहुंचाना चाहता हूँ।’

Anupam Kher

उन्होंने आगे कहा कि यह एक प्रतिष्ठित उपलब्धि है। उन्हें इस उपाधि ने दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति और दर्शन के बारे में बात करने लिए मंच दिया है।  आज लोग हिंदू धर्म की शिक्षाओं पर काम कर रहे हैं, जिसे देखकर लगा कि उन्हें यह उपाधि स्वीकार कर लेना चाहिए। वह हिंदू धर्म के अनुसार पले-बढ़े हैं और इसे मानते हैं।

बता दें कि एक्टर इन दिनों ‘जिंदगी का सफर’ शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में वह अमेरिका के कई शहरों की यात्रा कर रहे हैं। वहाँ से लौटने के बाद वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें – क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कर? खुद ही दिया जवाब

पिछला लेखक्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कर? खुद ही दिया जवाब
अगला लेखसाउथ सुपरस्टार विजय ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों पर दर्ज किया केस, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here