होम वायरल न्यूज़ गरीबी नहीं रोक पाएगी आरती के सपनों की उड़ान

गरीबी नहीं रोक पाएगी आरती के सपनों की उड़ान

484
0

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हमेशा ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियों में बने रहते हैं… सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए इन दिनों अभिनेता अनुपम खेर नेपाल में मौजूद हैं…   अनुपम खेर ने नेपाल के काठमांडू के मंदिर के बाहर से आरती नाम की लड़की का वीडियो शेयर किया.. जिसमें वो लड़की फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए दिखाई दे रही है.. जिससे एक्टर हैरान रह गए और वीडियो शेयर करने पर मजबूर हो गए…  वीडियो में राजस्थान की रहने वाली आरती नाम की लड़की अनुपम खेर से पैसे मांगते हुए दिखाई दे रही है… अनुपम खेर वीडियो में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं की काठमंडू के मंदिर के बाहर राजस्थान की रहने वाली आरती कुछ पैसे मांगे और साथ में फोटो खिंचवाने को बोला..  आरती ने फ़्लूएंट इंग्लिश से अनुपम खेर को भी हैरान कर दिया…  अनुपम ने कैप्शन देते हुए यह भी लिखा कि वो आरती का पढ़ाई पढ़ाई को लेकर आसन देखकर हैरान थे…  साथी ही अनुपम खेर फाउंडेशन आरती के एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा….

यह भी पढ़ें – ऐश्वर्या की पाकिस्तानी हमशक्ल का जलवा भी किसी से कम नहीं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें