होम TellyNews नहीं रहे प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह, कई सितारों ने जताया दुख

नहीं रहे प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह, कई सितारों ने जताया दुख

435
0

रविवार को जाने माने फिल्म और टीवी अभिनेता अनुपम श्याम ओझा (Anupam Shyam Ojha) का निधन हो गया। वह 63 साल के थे। 

बता दें कि अनुपम श्याम ओझा (Anupam Shyam Ojha) पिछले साल से किडनी की बीमार से लड़ रहे थे और बीते कई दिनों से मुंबई के लाइफलाइन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे। रविवार को देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद अशोक पंडित, मनोज जोशी, मनोज बाजपेयी, मालिनी अवस्‍थी जैसे कई सितारों ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Anupam Shyam

बता दें कि अनुपम ने मशहूर टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में अपने ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। इसके अलावा, उन्होंने स्लमडॉग मिलेनियर, बेंडिट क्वीन जैसी कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में भी का किया। 

बीते साल किडनी में बीमारी के कारण उनकी स्थिति काफी खराब हो गई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार और कई नेताओं ने उनकी काफी आर्थिक मदद भी की।

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद, सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह एक एक्‍टर और एक इंसान के रूप में खूब पसंद किए गए। उनकी बहुत याद आएगी। दिल्‍ली और मुंबई में बिताए दिन भी याद आएंगे। जो जिया अच्छा जिया मेरे दोस्त !! प्रभु आपकी आत्मा को शांति दें।

यह भी पढ़ें – शिल्पा शेट्टी की बढ़ी परेशानी, लखनऊ में करोड़ों की ढगी का लगा आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें