होम टेलीविजन नितेश पांडे के अंतिम संस्कार में टूट गईं अनुपमा

नितेश पांडे के अंतिम संस्कार में टूट गईं अनुपमा

1200
0

अनुपमा शो के धीरज यानि नितेश पांडे की बीते दिनों मौत हो गई थी. इस घटना ने टीवी जगत में सभी को परेशान करके रख दिया है और हर तरफ शोक का माहौल है. 

उनकी मौत से लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कल तक मुस्कुराता हुआ इंसान आज इस दूनिया में नहीं है. बता दें नितेश शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाते थे. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रुपाली गांगुली रोते हुए नितेश पांडे के घर पहुंची हैं.

बता दें कि मंगलवार रात को नितेश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया. वह केवल 51 साल के थे. नितेश लगभग 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा शो में देखा जाता था. नितेश शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘खोसला का घोसला’, ‘दबंग 2’, ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘हंटर’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मदारी’ में नजर आ चुके हैं. 

इस समय वह प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और अनुपमा में नजर आ रहे थे. उन्होंने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम पर 13 हफ्तों पहले किया था. जिसमें बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है बिखरने का मुझको शौक है बड़ा. इस वीडियो के कैप्शन में नितेश ने लिखा था नो कैप्शन, सिर्फ काफी समय बाद.

नितेश ‘तेजस’, ‘मंजिल अपनी अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘जस्टजू’ और ‘दुर्गेश नंदिनी’, इंडिया वाली मां, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में भी नजर आ थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें