होम टेलीविजन Anupamaa : डिंपी-मालती देवी की टीम में शामिल होगा यह शख्स

Anupamaa : डिंपी-मालती देवी की टीम में शामिल होगा यह शख्स

1078
0

‘अनुपमा’ सालों से लोगों का दिल जीत रहा है. इस शो में आने वाले ट्विस्ट कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी में आने वाली मुसीबतें अब अपनी लगने लगी हैं. मेकर्स भी हर दिन नया मोड़ लाकर फैंस को बांधे रखते हैं. अब फिर शो में नया ट्रैक आ गया है, जिसका अनुपमा और अनुज मिलकर सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अनुपमा के सामने अधिक का सच आने वाला है. अधिक-पाखी की लड़ाई के सच का खुलासा कोई और नहीं बल्कि रोमिल करेगा.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी डोमेस्टिक वॉयलेंस झेलती रहेगी. वो घर वालों की परेशानी के चलते किसी से भी सच्चाई नहीं बताएगी. वहीं अधिक लगातार उसे पीटता रहेगा और बरखा इस बात को छिपाती रहेगी. 

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रोमिल अधिक की सच्चाई सबके सामने लाएगा. वो घर वालों के सामने बताएगा कि पाखी को अधिक पीटता है. इस सच के सामने आने के बाद अनुपमा की लाइफ में एक नया बवाल खड़ा हो जाएगा. अनुपमा बेटी का कैसे साथ देगी ये देखने वाली बात होगी.

वहीं बरखा, अधिक और अंकुश के सामने एक परेशानी खड़ी होने वाली है. अनुज तीनों को घर से बेघर करने की वॉर्निंग देगा. 

वहीं मालती देवी ने अनुपमा की जिंदगी तबाह करने की ठान ली है. वो भले ही पहली बार अनुपमा की बेटी छोटी को सच बताने से चूक गई, लेकिन वो ये प्रयास दोबारा करती नजर आएंगी. वहीं वो डिंपी और समर को पूरी तरह से अपने कंट्रेल में कर लेगी.

वैसे भी डिंपी अब मालती देवी से मिल गई है. अनुपमा के खिलाफ दोनों मिलकर चाल चलेंगी.  डिंपी लगातार शाह परिवार के राज मालती देवी के सामने खोलती नजर आने वाली है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि डिंपी के भाई की एंट्री होगी और इसके साछ तीन लोग मिलकर अनुपमा को नुकसान पहुंचाएंगे. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें