होम Uncategorized ‘गदर 2’ ने किया देओल परिवार को एकजुट

‘गदर 2’ ने किया देओल परिवार को एकजुट

2103
0

सनी देओल की ‘गदर 2’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं, इस फिल्म ने देओल परिवार को एकजुट कर दिया है. सनी देओल की बहनें ईशा और अहाना, भाई सनी और बॉबी के करीब आ गई हैं. हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो पर अब पापा धर्मेंद्र ने भी रिएक्ट किया है. वो अपने चारों बच्चों को साथ देखकर फूले नहीं समा रहे हैं.

दरअसल, ईशा देओल ने फिल्म रिलीज के बाद ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस मौके पर सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल, चारों एक साथ नजर आए थे. चारों को एक साथ देखकर न सिर्फ फैन बल्कि पापा धर्मेंद्र भी अपनी खुशी नहीं छिपा पा रहे हैं. 

चारों भाई-बहनों के वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट करते हुए धर्मेंद्र ने एक इमोशनल नोट साझा किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने दिल की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों मैं आप लोगों को ‘गदर 2′ को इतनी बड़ी फिल्म बनाने के लिए बहुत प्यार करता हूं. एकजुटता बहुत बड़ा आशीर्वाद है.’ 

इस ट्वीट के साथ ही धर्मेंद्र ने वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल, चारों एक साथ खड़े होकर पैपराजी के सामने फोटो क्लिक करा रहे हैं. इस वीडियो में अहाना देओल का बेटा भी नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. ईशा भाई सनी देओल के गले लगती दिखती हैं. वहीं बॉबी भी सनी देओल को हग करते नजर आ रहे हैं. 

बता दें, ईशा देओल ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. 40 सालों में ऐसा पहली बार देखा गया, जब सनी देओल के लिए बहनों ने कुछ स्पेशल किया हो. सनी देओल को बहनों का ये सरप्राइज काफी पसंद आया. वहीं ये पापा धर्मेंद्र का भी दिल जीत लिया है.  

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें