हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि लोग उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं। इस वजह से वे डरी हुई हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि भारत में महिलाओं को बचपन से ही इस तरह की बातों का सामना करना पड़ता है। ये सिलसिला कभी भी नहीं रुकता है।

Anurag Kashyap

आलिया ने अपने इस दिल को छू लेने वाले पोस्ट में खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में भी बताया है। जिसके बाद सभी लोग चौंक गए हैं।

आलिया कश्यप ने अपने इस हैरान करने वाले पोस्ट में लिखा, “मानसिक रूप से, पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए काफी मुश्किलों से भरा है। जबसे मैंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। तब से मुझे भद्दे-भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। मैंने पहले कभी भी इतना डरा हुआ महसूस नहीं किया कि मुझे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने के बारे में सोचना पड़ा हो।

https://www.instagram.com/p/CLvvSv3A1t_/

वह आगे लिखती हैं, “मैंने इस उत्पीड़न को नजरअंदाज करने की बहुत कोशिश की है, लेकिन सच यह है कि हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह की चीजें रेप कल्चर को बढ़ाती हैं, जो सभी भारतीय महिलाओं को किसी न किसी तरह से प्रभावित करती हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हम वह देश हैं, जो महिलाओं के साथ कुछ गलत होने के बाद कैंडल मार्च निकालते हैं। जब वह जिंदा रहती हैं तो उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करते हैं। सच यह है कि भारतीय महिलाओं को यह सब बचपन से ही झेलना पड़ता है। मैं इस तरह के घटिया कमेंट्सट को देखते हुए बड़ी हुई हूँ। मैं छोटी थी तो एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने मुझे सैक्शुअली हरास किया। दुनिया के सामने सब बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन हकीकत यही है कि रेप कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें – दीपिका पादुकोण से प्रशंसकों ने बैग छीनने की कोशिश की, वीडियो वायरल

पिछला लेखदीपिका पादुकोण से प्रशंसकों ने बैग छीनने की कोशिश की, वीडियो वायरल
अगला लेखमहानायक Amitabh Bachchan की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here