आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बीते 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस फिल्म को देखने के बाद मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. अनुराग कश्यप ने पोस्ट के जरिए फिल्म के निर्देशक करण जौहर के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे जानकर आप भी फिल्म देखने जरूर जाएंगे.

अनुराग कश्यप ने करण जौहर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की है. अनुराग कश्यप ने बताया कि यह करण जौहर की दूसरी फिल्म है, जब मैंने करण के निर्देशक में बनी फिल्म को दो बार देखा है. मैंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की दो बार टिकट खरीदकर फिल्म देखी है. मूवी की कहानी और स्टार कास्ट दोनों बहुत शानदार है. अनुराग ने लोगों को करण जौहर की फिल्म देखने की सलाह भी दी है. 

अनुराग ने लिखा कि ‘फिल्म का निर्देशक करण जौहर ने बहुत ही अच्छे से किया है. कहानी को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने फिल्म में कमाल का काम किया है, मुझे बहुत समय बाद किसी हिंदी फिल्म के डायलॉग पसंद आए हैं.’

इस फिल्म से करण जौहर ने डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक किया है. फिल्म में रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के आलाव धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता राय चौधरी, चूर्णी गांगुली और आमिर बशीर भी लीड रोल में हैं.

पिछला लेखएमटीवी रोडीज 19 में मचा बवाल
अगला लेखBigg Boss OTT 2 में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here