होम वायरल न्यूज़ विराट कोहली-अकाय की AI फोटो वायरल

विराट कोहली-अकाय की AI फोटो वायरल

682
0

अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने बीती रात फैंस को ऐसी जबरदस्त गुड न्यूज दी है, जिसे सुनकर हर तरफ खुशी का माहौल छाया हुआ है. कपल अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. अपने दोबारा पेरेंट्स बनने के खुशखबरी का एलान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बयान जारी कर के दिया है. ये न्यूज मिलने के बाद दोनों को सेलेब्स और फैंस से ढेरों बधाई मिल रही है.

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर विराट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे AI द्वारा बनाई गई है. इस तस्वीर में विराट-अकाय को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट को किंग के लुक में देखा जा सकता है, जो गोद में अकाय को लिए उसे प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. AI द्वारा बनाई गई ये तस्वीर वाकई काफी प्यारी दिख रही है. फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

वहीं इसके अलावा AI द्वारा बनाई गई विराट-अकाय की एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में विराट भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने अकाय को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं अकाय को भी इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की ही जर्सी में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग राह मानो फैंस अभी से ही अकाय में विराट की झलक देख रहे हो. AI द्वारा बनाई विराट-अकाय की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पंसद की जा रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें