होम बॉलीवुड विद्या बालन के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी

विद्या बालन के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी

450
0

विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन संग विद्या बालन मंजूलिका बन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच अब एक्ट्रेस विद्या बालन के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर अपडेट सामने आई है.  विद्या बालन ने अपने नाम पर बने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से हो रही धोखाधड़ी मामले में लीगल एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस के खार पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में मुंबई पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति ने विद्या बालन की हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाई और एक जीमेल अकाउंट भी बनाया और फिर उन अकाउंट्स का इस्तेमाल करके बॉलीवुड से जुड़े लोगों संग भी धोखाधड़ी करने की कोशिश की है.

अभिनेत्री विद्या बालन ने मुंबई पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. बता दें कि अज्ञात शख्स ने एक्ट्रेस के नाम पर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और जीमेल अकाउंट बना कर लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनसे पैसे मांग रहा था. जब इस बात की जानकारी विद्या बालन को मिली तो उन्होंने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस से की. बालन की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की खार पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IT की धारा 66 (C) के तहत FIR दर्ज की और जाँच शुरू की दी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आएंगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें