भारत के लोकप्रिय गायक ए.आर. रहमान दुनिया भर में अपनी शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई भाषाओं और कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गा चुके हैं. सिंगर इस बार अपने चेन्नई में हुए लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए है. बताया जा रहा है कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई थी और औरतों और बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कॉन्सर्ट में हुए बवाल के बाद अब नई अपडेट सामने आ रही है. 

दुनिया भर में ऑस्कर विनर सिंगर ए. आर. रहमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सिंगर के कॉन्सर्ट में हमेशा भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस बार भी वहीं हुआ चेन्नई में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच ए. आर. रहमान ने फैंस को एक खुशखबरी दी है.

ए.आर. रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी दी है कि जिन भी लोगों को मेरे लाइव कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं पाई थी, वे अपनी टिकट की कॉपी को दिए गए ईमेल आईडी पर भेजें दे और उन्हें टिकट के पैसे रिफंड हो जाएगा. 

लीजेंडरी सिंगर्स में शुमार ए.आर. रहमान ने अपने करियर में एक नहीं ​बल्कि कई सुपरहिट गाने बनाएं और गाए हैं. उन्के गानों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन आज भी सिंगर के कुछ गाने ऐसे है, जो लोग हमेशा सुनना पसंद करते हैं. इन सुपरहिट गानों में ‘तू ही रे’, ‘लुका छिपी’, ‘तेरे बिना’, ‘छैय्यां छैय्यां’ और ‘मितवा’ जैसे गानें भी शामिल हैं.

पिछला लेखजवान ने बनाए 4 नये रिकॉर्ड
अगला लेखजवान ने 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here