होम बॉलीवुड ड्रग्स मामले में काफी बुरी तरह से फंस सकते हैं अरमान कोहली,...

ड्रग्स मामले में काफी बुरी तरह से फंस सकते हैं अरमान कोहली, एनसीबी के हाथ लगा चैट

515
0
Armaan Kohli

फिल्म अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को बीते दिनों नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है।

अब अरमान कोहली (Armaan Kohli) इस मामले में बुरी तरह से फंसते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है एनसीबी को सोमवार को मोबाइल फोन से ड्रग्स से जुड़ी चैट बरामद हुई है, जो एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत ठोस सबूत साबित हो सकता है।

Armaan Kohli

एजेंसी फिलहाल, अरमान कोहली के ड्रग्स खरीदने को लेकर, की गई वित्तीय लेन-देन को लेकर जाँच रही है। अगर इसमें कुछ मिल जाता है, तो वह और बुरी तरह से फंस सकते हैं। बता दें कि इस केस में उनका नाम हाजी अली के पास अजय राजू सिंह नाम के ड्रग्स डीलर को गिरफ्त में लेने के बाद सामने आया।

जाँच में, अरमान कोहली के रूसी और नाइजीरियाई ड्रग्स डीलर से संपर्क होने के लिंक मिले हैं। बता दें कि उनके पास से 1.2 ग्राम उच्च कोटि की कोकीन मिली है। जिसका उत्पादन दक्षिण अमेरिका में होता है। अरमान कोहली को बीते शनिवार को मुंबई स्थित उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें – करण की माँ का 79 साल की उम्र में हुई दो सर्जरी, बताया सुपरहीरो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें