होम वायरल न्यूज़ करण की माँ का 79 साल की उम्र में हुई दो सर्जरी,...

करण की माँ का 79 साल की उम्र में हुई दो सर्जरी, बताया सुपरहीरो

481
0
Karan Johar

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटटी’ (Bigg Boss OTT) को लेकर काफी खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि वह शो में होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। इस शो का आनंद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर चौबीसों घंटे लाइव ले सकते हैं। 

इसी बीच, करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में आप उनकी माँ को देख सकते हैं, जो अस्पताल में व्हील चेयप पर बैठी हुई हैं और डिस्चार्ज होकर घर जाने वाली हैं।

Karan Johar

बता दें कि करण की माँ, हीरो जोहर की बीते आठ महीनों के दौरान दो मेजर सर्जरी हुई है। इसे लेकर करण ने लिखा कि उनकी माँ की एक सुपरहीरो हैं। इस साल उनकी दो बड़ी सर्जरी हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी और उनके दाहिने घुटने की रिप्लेसमेंट हुई हैं।

करण ने कहा कि उनकी माँ लगभग 79 साल की है। लेकिन वह इस उम्र में भी भरपूर जोश और उत्साह से भरी हुई हैं। उन्हें अपनी माँ पर गर्व है। वह उनसे बहुत प्यार करते हैं और सभी को घर में उनके केक काटने गाने का इंतजार है।

करण के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन, श्रेया घोषाल, सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई हस्तियों ने कमेंट कर, उनकी माँ के शीघ्र ठीक होने की कामना की।

यह भी पढ़ें – फिल्म निर्माताओं के खूब चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा था कोई काम: डीनो मोरिया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें