होम टेलीविजन बिग बॉस के घर में आना चाहते हैं अरमान कोहली, सलमान खान...

बिग बॉस के घर में आना चाहते हैं अरमान कोहली, सलमान खान से की अपील

506
0
Armaan Kohli

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के 15वें सीजन (Big Boss 15) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। इस शो के संभावित प्रतिभागियों को लेकर खबरें तेज होने लगी है। इसी बीच बिग बॉस के 7वें सीजन के दौरान खूब सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने, शो के होस्ट सलमान खान से सोशल मीडिया के जरिए इस सीजन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

बता दें कि अरमान के फैंस ने उनसे इस शो में शामिल होने की अपील की, जिसके बाद उन्होंने सलमान को टैग करते हुए अपने दिल की बात भी कह दी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे शेर और शेरनियों, यदि आप मुझे बिग बॉस में देखना चाहते हैं, तो मुझे और सलमान भाई को एक साथ टैग कर अपने दिल की बात बताइए। मैं हर पोस्ट को रीट्वीट कर उनसे अपील करुंगा।”

Armaan Kohli

इसके बाद, उनके कई फैंस ने ऐसा ही किया और अरमान ने रीट्वीट करते हुए सलमान से कहा कि वह अपने फैन्स की खुशी के लिए इस शो में बेहद कम समय के लिए हिस्सा लेना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें अच्छा लगे तो।

बता दें कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में विरोधी फिल्म के जरिए की थी। लेकिन, एक हीरो के तौर पर उन्हें काफी वर्षों तक कुछ खास सफलता नहीं मिली।

लेकिन, 2015 में सलमान के साथ आई उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उनके चिराग सिंह के किरदार को खूब सराहा गया था।

यह भी पढ़ें – 47 साल की हुई करिश्मा कपूर, जानिए उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें