अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से हिन्दी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाने वाली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का आज 47वां जन्मदिन है। बता दें कि उनका जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था। दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता कपूर उनके माता-पिता है।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भले ही कपूर खानदान से वास्ता रखती हैं, लेकिन उन्होंने सिनेमा जगत में अपना नाम अपनी मेहनत से बनाई है और इसके लिए उन्हें काफी कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ा।
करिश्मा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में प्रेम कैदी के जरिए की। इस फिल्म में उनके साथ हरीश कुमार थे और लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।
बता दें कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो अपने लुक से कारण वह काफी ट्रोल हुई और उनकी कई फिल्में पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई।
लेकिन, राजा हिन्दुस्तानी फिल्म ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया और वह रातोंरात एक सुपरस्टार बन गईं। 1996 में आई इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे और दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया।
करिश्मा पेशेवर जिंदगी के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। बता दें कि 2002 में, उनकी शादी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से होने वाली थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में यह शादी टूट गई।
बताया जाता है कि अभिषेक की माँ यानी जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करें। वहीं, करिश्मा की माँ अभिषेक के फिल्मी कैरियर को लेकर चिंतित थीं। इस वजह से यह शादी टूट गई।
इस शादी के टूटने के बाद, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। लेकिन, 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा बताती हैं कि वह घरेलू हिंसा का शिकार थीं और इस रिश्ते को संभलना मुश्किल था। इस वजह से आपसी सहमति के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
बता दें कि पिछले साल करिश्मा ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज में नजर आई थी। लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई थी और उन्होंने करिश्मा के एक्टिंग को जमकर सराहा था।
यह भी पढ़ें – शिल्पा ने ठुकरा दिया था 10 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्यों?