आर्यन खान पर लग रहे आरोपों पर लगातार सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं. आर्यन खान ड्रग्स केस मामले के गवाह लगातार अपने बयानों से पलट रहे हैं जो की गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है. पहले भी मामले के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने एनसीबी के अधिकारियों पर आर्यन खान को छोड़ने के बदले में वसूली करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों की अभी भी जांच जारी है.
वहीं अब एनसीबी के ही गवाह ने अपने बयान से पलटी मार ली है और पूरे मामले की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.एनसीबी के गवाह ने अपने बयान से पलटते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम के सामने विजय पगारे नाम के गवाह ने लगाया है आरोप. एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान पगारे ने किया पूरी बात का खुलासा.आपको बता दें 2 अक्टूबर को मुंबई एनसीबी ने मुम्बई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर छापा मारा था जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. करीब 25 दिन जेल में रहने के बाद मुंबई हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें – एक सेल्फी ने आर्यन के किडनैपिंग प्लान को किया एक्सपोज: नवाब मलिक