हिन्दी सिनेमा की महान अभिनेत्री आशा पारेख को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानों के लिए जल्द ही दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

इस खबर की पुष्टि खुद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया जाएगा. 

उन्होंने ने कहा, “95 से ज़्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया है…उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है.” 

बता दें कि आशा पारेख को यह अवॉर्ड 30 सितंबर को दिया जाएगा.

आशा पारेख की निजी जिंदगी हो या प्रोफेशनल वह अपनी पूरी उम्र सुर्खियों में रही हैं. कुछ साल पहले वह तब चर्चा में आई जब उन्होंने अपनी बायोग्राफी में अपनी पूरी जिंदगी के राज सबके सामने खोल दिए. आशा पारेख अपने समय की सबसे खूबसूरत अभ‍िनेत्र‍ियों और हाईएस्ट पेड पर्सनालिटीज में से एक रही हैं. एक्ट्रेस के फिल्मी कर‍ियर का सुनहरा दौर तो लगभग सभी ने देखा है. करोड़ों दिलों की धड़कन पर राज करने वाली आशा पारेख खुद अकेली रहीं. अपने अकेले रहने पर उन्होंने बताया कि वह एक शादीशुदा शख्स से प्यार कर बैठी थीं इसलिए उन्होंने फिर अकेले जिंदगी बिताने का फैसला लिया था. 

इस बायोपिक के लॉन्च पर आशा ने कहा था, ‘अकेले रहने का फैसला मेरे सबसे सही फैसलों में से एक था. मैं एक शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थी लेक‍िन उसका घर तोड़ना नहीं चाहती थी. और यही कारण था कि मैं अपनी आगे की जिंदगी अकेले ही बिताना चाहती थी.’

फिल्म मेकर नासिर हुसैन के साथ आशा ने ‘दिल देके देखो’, ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ सहित 7 फिल्मों में साथ काम किया. 

पिछला लेखजानिए ‘विक्रम वेधा’ के स्टार कास्ट की फीस के बारे में
अगला लेख‘कॉफी विद करण 7’ के अंतिम एपिसोड में नजर आने वाले हैं ये चार स्पेशल गेस्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here