2022 का साल हिन्दी फिल्मों से ज्यादा अच्छा दक्षिण भारतीय फिल्मों और हॉलीवुड फिल्मों के लिए रहा. बता दें कि इन दिनों ‘अवतार 2’ छप्परफाड़ कमाई कर रही है. सबसे ज्यादा हैरान तो अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ भी जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म ‘कांतारा’ ने अभी तक जबरदस्त कलेक्शन किया है. 

साल 2023 में पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 2022 में रिलीज हुई फिल्में ‘अवतार 2’, ‘दृश्यम 2’ और ‘कांतारा’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. सबसे ज्यादा हैरानी तो अजय देवगन और तबू की ‘दृश्यम 2’ को देखकर हो रही है, जो 18 नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी और 50 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है. जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ भी बंपर कमाई कर रही है, लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को हॉलीवुड मूवी ‘अवतार 2’ जबरदस्त टक्कर दे रही है. 

दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म ‘अवतार’ का दूसरा भाग ‘अवतार 2: द वे ऑफ वाटर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रहा है. 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है और साल के आखिरी हफ्ते में इंडिया में किसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने का फायदा ‘अवतार 2’ को खूब मिला है. पहले ही दिन से ‘अवतार 2’ शानदार कमाई कर रही है. 

2022 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म रही ‘कांतारा’ का कलेक्शन 345 करोड़ रुपये के आसपास रहा. अब ‘अवतार 2’ ने इसकी कमाई को पीछे छोड़ दिया है और 2022 की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है.

पिछला लेखसोनू सूद को झेलनी पड़ी भारतीय रेलवे की नाराजगी
अगला लेखक्या इस शो में वापस आ रहे हैं मोहसिन खान और शिवांगी जोशी?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here