16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के बाद ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ पूरी दुनिया में लगातार तहलका मचा रही है. बता दें कि इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया है. इसी बीच इस फिल्म ने कमाई के मामले में एक और नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है.
बता दें कि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मार ली है. अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो कुछ ही दिनों में ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
हॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून इन दिनों अपनी फिल्म ‘अवतार 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था.
बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ से पहले ‘एवेंजर्स एंडगेम’, ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’, ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ ने ये रिकॉर्ड बनाया है. दिलचस्प बात यह भी है कि इस लिस्ट में शामिल तीन फिल्में- ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ डायरेक्टर जेम्स कैमरून की हैं.
‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो चुकी है.