भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, तेलुगू फिल्म एक्टर सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना विशाखापट्टम की है. 

बताया जा रहा है कि सुधीर बीते कुछ वक्त से मानसिक रूप से काफी परेशान थे. एक्टर सुधीर के अचानक चले जाने से पूरे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने निजी वजह से यह कदम उठाया.

सुधीर वर्मा ने 2013 में फिल्म ‘स्वामी रा रा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन 2016 में आई फिल्म Kundanapu Bomma से सुधीर वर्मा को खूब पहचान मिली. बताया जा रहा है कि सुधीर वर्मा को पहचान मिलने के बावजूद फिल्मों के तगड़े ऑफर नहीं मिल रहे थे. सुधीर वर्मा को इस फिल्म के लिए आज भी याद किया जाता है. यह उनके करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म में से एक थी. एक्टर का अंतिम संस्कार विजग नाम की जगह पर होगा.

बता दें कि बीते साल तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से कई दिग्गज लोगों की डेथ हो गई. पिछले साल अभिनेता महेश बाबू  के पिता सुपरस्टार घट्टामनेनी कृष्णा की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मृत्यु हो गई. 2022 की शुरुआत में उनके बड़े बेटे रमेश बाबू की भी मृत्यु हो गई. इसके अलावा दिग्गज अभिनेचता चलपति राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

पिछला लेखपठान में सलमान खान के फैन्स के लिए बड़े गिफ्ट का ऐलान
अगला लेख‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ ने पार किया 2 बिलियन डॉलर का आँकड़ा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here