आयुष्मान खुराना की गिनती बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टरों में होती है. बता दें कि वह एक्टिंग के साथ ही, सिंगिंग भी बेजोड़ करते हैं. 

वह इन दिनों अपने नए सॉन्ग ‘रातां कालियां’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच आयुष्मान का यह नया गाना रिलीज हो गया है. इस नए गाने को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. Ayushmann Khurrana के इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तरीफ कर रहे हैं.

आयुष्मान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को गाने रिलीज होने की जानकारी दी है. बता दें कि आयुष्मान के इस गाने का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो गया है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दिल का यह छोटा सा टुकड़ा आज से तुम्हारा है, नया गाना रिलीज हो गया है.’ इस गाने में धुन रोचक कोहली ने दिया है. इस गाने के बोल गुरप्रीत सैनी व गौतम शर्मा ने लिखे हैं. इस गाने के रिलीज होने के बाद से फैंस आयुष्मान खुराना की सिंगिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

आयुष्मान जल्द ही ‘ड्रीम गर्ल 2’ में लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर पहली बार अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी.

पिछला लेखरूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई श्रद्धा कपूर
अगला लेखएक्सीडेंट के बाद, गौरी के साथ नजर आए शाहरुख

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here