हिन्दी फिल्मों के स्टार एक्टर आयुष्मान खुराना ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने की अपील की है। 

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस, हम सभी के लिए एक जरूरी मुद्दे के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक मौका है। आइए इस साल की शुरुआत के साथ हम हर जगह बच्चों के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए हाथ मिलाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंसा, बच्चों को हर जगह और उनके जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करती है। आज भी बहुत से युवाओं को बचपन में हिंसा का सामना करना पड़ता होगा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं दोहराना चाहता हूं कि हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता  है। हमें सहिष्णुता और सम्मान की संस्कृति विकसित करना चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे घर, स्कूल और सोशल नेटवर्क्स बच्चों के लिए सुरक्षित जगह हों। हम मिलकर बदलाव लाएंगे।

बता दें कि आयुष्मान हाल ही चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर थीं।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 में वापसी नहीं कर रही हैं विद्या बालन

पिछला लेखधर्मेंद्र ने लिया बूस्टर शॉट
अगला लेखएक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here