होम बॉलीवुड आयुष्मान खुराना ने की दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज की आर्थिक मदद

आयुष्मान खुराना ने की दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज की आर्थिक मदद

425
0
Ayushmann

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने लंबे समय से बीमार चल रही दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj ) की आर्थिक मदद की है। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताते हुए इलाज में मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कई सिलेब्रिटीज उनकी मदद के लिए आगे आए। 

बता दें कि बीते दिनों उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के अलावा बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और सोनू सूद ने भी 79 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री सविता बजाज की मदद की है। 

एक्ट्रेस सविता बजाज ने पहले एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गयी है और उसे अपने मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उनका परिवार उन्हें नहीं रखना चाहता है, और उनके पास खुद को चलाने के लिए आय का कोई साधन नहीं है।

Ayushmann

सविता बाजाज की देखभाल करने वाली CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) की एक केयर कमेटी की सदस्य नूपुर अलंकार ने बताया कि राजेश्वरी सचदेवा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सविता बजाज के बारे में पढ़ने पर आयुष्मान खुराना उनके पास पहुंचे और एक मोटी रकम सविता बजाज के खाते में ट्रांसफर की। इससे उन्हें उसे अस्पताल से छुट्टी देने में मदद मिली।

नुपुर ने कहा, “आयुष्मान ने उन्हें फोन किया और पैसे ट्रांसफर कर दिए, जो हमारे लिए बहुत बड़ी राहत थी।” यह भी पता चला कि जैकी श्रॉफ ने भी सविता बजाज के खाते में पैसे ट्रांसफर करके उनकी मदद की थी। नूपुर अलंकार ने बताया कि सोनू सूद ने भी सविता बजाज की मदद की है। उन्होंने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेजा है।

बता दें कि अप्रैल में सविता बजाज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 22 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

सविता बजाज फिल्मों और टेलीविजन दोनों में एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों और टेलीविजन शो में अभिनय किया है। निशांत, नज़राना और बेटा हो तो ऐसा कुछ ही फिल्मों हैं जिनमें उन्होंने अभिनय किया है। टीवी पर हमने उन्हें नुक्कड़, मायका और कवच जैसे शो में देखा है।

यह भी पढ़ें – मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के दो बैंक खाते किए जब्त

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें