1970 के दौर में अपनी अदाकारी ने लोगों के दिलों पर राज करने वाली बबीता शिवदासानी (Babita Shivdasani) ने हाल में अपना 74वां जन्मदिन मनाया। 

बबीता शिवदासानी (Babita Shivdasani) का जन्म 20 अप्रैल 1947 में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1966 में दस लाख फिल्म से की थी। फिर, 1971 में रणधीर कपूर और बबीता ने ‘कल आज और कल’ फिल्म में साथ काम किया।

यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और आगे चल कर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि, उनके लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। 

क्योंकि, उस दौर में कपूर खानदान में औरतों को फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं थी। यही कारण है कि बबीता को रणधीर से शादी करने के लिए फिल्मों को छोड़ना पड़ा। 

लेकिन, आज उनकी दोनों बेटियां करीना और करिश्मा फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम है और इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ बबीता का ही है।

Babita

बबीता हमेशा ही चाहती थीं कि उनकी दोनों बेटियां बॉलीवुड में खूब नाम कमाए, लेकिन रणधीर कपूर इसके सख्त खिलाफ थे। एक दौर ऐसा भी आया था कि इसकी वजह से दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया था। 

बबीता, रणधीर को छोड़ चली गईं और अपने बेटियों के भविष्य को संवारने में लग गईं। बता दें कि करिश्मा कपूर, कपूर खानदान की पहली महिला हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें – जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं अजय देवगन, सामने आया ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ का पहला लुक

पिछला लेखजल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं अजय देवगन, सामने आया ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ का पहला लुक
अगला लेखकभी बैंक में कैशियर थे शिवाजी, थिएटर ने बदल दी जिंदगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here