होम मनोरंजन मृणाल के साथ रिश्ते को लेकर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी

मृणाल के साथ रिश्ते को लेकर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी

1109
0

बॉलीवुड के गलियारों में बीते दिनों रैपर बादशाह और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म रहा. बता दें कि दोनों का एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब रैपर ने इस पर विराम लगा दिया है. फैंस के मन में पैदा हो रहीं उम्मीदों पर बादशाह ने ब्रेक लगाते हुए माफी भी मांग ली और इन अफवाहों से जुड़ा पूरा सच भी बता दिया है. 

बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में बादशाह और मृणाल पहुंचे थे. दोनों ने साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराई और फिर इस बीच दोनों हाथ थामे पार्टी से बाहर आते नजर आए. इसका वीडियो झट से वायरल हो गया और इसी के साथ अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, लेकिन अब रैपर ने चुप्पी तोड़ते हुए मजेदार जवाब दिया है. रैपर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट साझा करके अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

बादशाह ने इस पूरे मामले का जिक्र किए बिना ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘प्रिय इंटरनेट, आपको एक बार फिर से निराश करने के लिए खेद है, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है.’ इसके ठीक बाद उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी एड किए. इससे ठीक पहले भी बादशाह ने एक स्टोरी शेयर कर इस अफवाह की ओर इशारा किया था. उन्होंने लिखा था, ‘तू समझने की कोशिश कर, सिक्का उछल गया है.’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें