हिन्दी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी राशा थडानी संग केदारनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचीं.वह, लगभग मंगलवार सुबह को एक घंटे तक केदारनाथ धाम में रहीं. नौ बजे अभिनेत्री केदारनाथ स्थित हेलिपैड पर पहुंचीं. जहां पर बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने बेटी के साथ बाबा केदार की पूजा-अर्चना की साथ ही बाबा का रुद्राभिषेक भी किया. 

केदारनाथ ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें राशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.सामने आई तस्वीरों में रवीना टंडन येलो कलर के कुर्ते में नज़र आ रही हैं. वही राशा ब्लैक टॉप, ग्रे पैंट और जैकेट पहने दिखाई दे रही हैं. इस दौरान राशा ने ओम नमः शिवाय का भगवा गमछा भी पहना हुआ है.मां-बेटी दोनों माथे पर चंदन का लेप और लाल टीका लगाए शिव की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

वही इससे पहले रवीना बेटी के साथ ऋषिकेश भी गई थीं. यहां एक्ट्रेस ने साधु-संतों के साथ गंगा आरती की. रवीना टंडन के साधु-संतों के साथ भजन गाकर गंगा आरती करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस की भक्ति देख लोग उनकी तारीफ करते नजर आये थे. 

रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही संजय दत्त, पार्थ समथान के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगीं. इसके अलावा, वह ‘पटना शुक्लाट और मोस्ट अवेटेड मल्टी-स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसे प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं.

पिछला लेखमृणाल के साथ रिश्ते को लेकर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी
अगला लेखकपिल शर्मा का नया ठिकाना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here