होम टेलीविजन बालिका वधु का अगला सीजन भी होगा बाल विवाह पर आधारित, शो...

बालिका वधु का अगला सीजन भी होगा बाल विवाह पर आधारित, शो का दूसरा प्रोमो जारी

468
0
Balika Vadhu

घर-घर में मशहूर टीवी शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) का अगला सीजन कलर्स टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है। बता दें कि शो के प्रोमो को कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। अब शो के निर्माताओं ने एक और प्रोमो को जारी कर दिया है, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

शो के पहले सीजन की तरह, इस सीजन को भी बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनाया जा रहा है। 

इस सीजन के दौरान छोटी आनंदी की भूमिका टीवी एक्ट्रेस श्रेया पटेल अदा करने वाली हैं और फिलहाल शो की शुटिंग राजस्थान में चल रही है।

बता दें कि श्रेया पटेल इससे पहले टीवी सीरियल ‘आपकी नजरों ने समझा’ में अपनी दमदार एक्टिंग स्किल दिखा चुकी हैं। वह बालिका वधु में ‘बालवीर’ फेम वंश सयानी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, एक बार फिर साथ नजर आएगी प्रियदर्शन-अक्षय की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें