होम बॉलीवुड हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, एक बार...

हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, एक बार फिर साथ नजर आएगी प्रियदर्शन-अक्षय की जोड़ी

529
0
Priyadarshan

हिन्दी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट कॉमेड फिल्म देने वाले निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे 2021 में दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

बता दें कि दोनों की जोड़ी ने इससे पहले हेरा फेरी सीरीज, भूल भुलैया, गरम मसाला जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है। 

Priyadarshan

अपनी अगले प्रोजेक्ट को लेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग को इसी साल शुरू करने वाले थे। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया। हालांकि, अभी तक तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म का नाम क्या होगा।

बता दें कि अक्षय इन दिनों ‘रक्षा बंधन’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और प्रियदर्शन उनसे मिलने वहीं पहुँच गए। बता दें कि प्रियदर्शन इन दिनों अपनी फिल्म ‘हंगामा 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो आगामी 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने ‘सिनेमैटोग्राफ बिल 2021’ के खिलाफ दर्ज कराई याचिका, जानिए क्या है बिल?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें