सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में आ चुकी है. लेकिन लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और लोग इसके निर्माताओं को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें कि यह फिल्म असली रामायण से बिलकुल अलग है. फैंस को इस फिल्म का वीएफएक्स भी पसंद नहीं आ रहा है. वहीं लोग अब इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि ये फिल्म एक प्रदेश में बैन हो गई है. 

बता दें नेपाल की राजधानी काठमांडू में आदिपुरुष पर रोक लगा दी गई है. साथ ही फिल्म को लेकर काठमांडू के सिनेमाघरों में हिदायत दी गई है. बता दें काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. क्योंकि सीता मां को नेपाल की बेटी कहा जाता है. इसलिए नेपाल से रामायण का गहरा नाता है. बालेन शाह ने हर सिनेमाघर को लिखित रूप में हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक फिल्म के इस सीन को नहीं हटाते हैं, तब तक शहर के किसी भी हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा. पूरे नेपाल में इसे बैन नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही पूरे देश में फिल्म को बैन किया जाएगा. 

फिल्म आदिपुरुष छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही बैन हो सकती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि फिल्म आदिपुरुष के माध्यम से भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब किया जा रहा है.

पिछला लेखदर्शकों को कैसा लगा रहा है आदिपुरुष, जानिए यहाँ
अगला लेखकरण देओल के रिसेप्शन में पहुँचे सलमान खान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here