होम वायरल न्यूज़ हिना खान के बेदर्द गाने का धमाल, मिले 1.6 करोड़ से अधिक...

हिना खान के बेदर्द गाने का धमाल, मिले 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज

602
0

मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन, इस बार हिना कुछ अलग कारणों से काफी चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।  इस गाने का नाम बेदर्द (Bedard) है। उनका यह गाना 16 अप्रैल 2021 को रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर इसे अभी तक 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

वहीं, हिना खान (Hina Khan) के इस गाने को साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और जबकि डिसलाइक की संख्या महज 21 हजार है।

Bedard

बेदर्द (Bedard) गाने में हिना एक दुल्हन के रूप में काफी सुंदर लग रही हैं। इस गाने को संजीव चतुर्वेदी ने लिखा है और आवाज दी है स्टेबिन बेन ने। जबकि, डायरेक्ट किया है दीपक चौधरी और रवि आनंद ने। 

बता दें कि इस गाने को पॉकेट एफएम ने रिलीज किया है। जो कंपनी का पहला आधिकारिक गाना है।

यह भी पढ़ें – अमिताभ और अक्षय, वक्त फिल्म के लिए नहीं लेना चाहते थे फीस, जानिए क्यों?

यह भी पढ़ें – कर्ण की भूमिका में दिखेंगे शाहिद कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें